मध्यप्रदेश में 13 हजार से ज्यादा प्राइमरी टीचर्स की भर्ती.. 18 जुलाई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

 



भोपाल: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक़ प्रदेश की सरकार बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। इस भर्ती का मकसद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करना है। ऐसे में राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो लम्बे वक़्त से सरकारी नौकरी की तलाश में थे उनके बड़ा अवसर मिलने जा रहा है।

दरअसल मध्यप्रदेश की सरकार प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। शुरुआती सूचना के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के 2939 पदों पर यह भर्तियां होंगी।

बताया गया है कि, प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2020 और 2024 में सफल अभ्यर्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र होंगे। इसके अलावा डीएड कोर्स वाले उम्मीदवार भी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे जबकि बीएड वालों को यह अवसर नहीं मिलेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!